
What is DigiLocker and How to Save Documents in Hindi :
What is DigiLocker and How to save Documents: DigiLocker डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की एक प्रमुख पहल है.
डिजीलॉकर का उद्देश्य नागरिकों के डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट के लिए प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेजों तक पहुँच प्रदान करके नागरिक के ‘डिजिटल सशक्तिकरण’ का उद्देश्य है.
डिजीलॉकर प्रणाली में जारी दस्तावेजों को सूचना प्रौद्योगिकी के नियम 9A (डिजिटल लॉकर सुविधाएं प्रदान करने वाले बिचौलियों द्वारा संरक्षण और प्रतिधारण की सूचना) के अनुसार मूल भौतिक दस्तावेजों के समतुल्य माना जाता है, नियम, 2016 8 फरवरी, 2017 को अधिसूचित जी.एस.आर. 711 (ई)।
नागरिकों को DigiLocker ब्यबहार करने का लाभ:
- कहीं भी,कभी भी Important Documents का ब्यबहार कर सकते हैं’
- नागरिक की सहमति से डिजिटल दस्तावेज़ विनिमय।
- तेज़ सेवा वितरण- सरकारी लाभ, रोज़गार, वित्तीय समावेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य।
आप आपकी Driving License,Vehicle registration certificate( RC) DigiLocker में रख सकते हैं, जो की मान्य माना जाता हैयदि.
यदि ट्रैफिक पुलिस या पुलिस ये सब डाक्यूमेंट्स मांगते हैं,तो आपको Physical Documents दिखाने की जरुरत नहीं है.
आप आपकी Aadhar Card, Driving License,RC, Pan card,LPG subscription Voucher,आदि download कर सकते हैं.
What is DigiLocker in hindi :
आप DigiLocker website and DipgiLocker App का उपयोग कर सकते हैं.
ये आपकी Aadhar और Mobile no. से जुड़ा होआ रहता है.
ये एक प्रकार का लाकर है जिसमे आप आपकी इलेक्ट्रॉनिक डाक्यूमेंट्स स्टोर कर सकते हैं.आप आपकी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कपीस DigiLocker में अपलोड करके कहीं भी और कभी भी उपयोग कर सकतें हैं.
आप इस डाक्यूमेंट्स को e-sign भी कर सकते हैं.
How to Save documents in DigiLocker in Hindi:
आप DigiLocker Website में जा कर या Google Play store or Apple store से DigiLocker App download करके DigiLocker ka उपयोग कर सकते हैं.
Download App Download (Android)- Android App
Download App Download (iOS)- iOS App
आपको आधार और मोबाइल का उपयोग करके आप DigiLocker User Id क्रिएट कर सकते हैं और DigiLocker Password सेट कर सकतें हैं.
आप विभिन्न Organizations के द्वारा अपलोड किया गया डाक्यूमेंट्स देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
User Id क्रिएट करने के बाद ही आप DigiLocker Sign In कर पाएंगे.
आप आपकी Documents Upload कर सकते हैं और उससे e-sign कर सकते हैं.
Hope this article will help you about DigiLocker and how to save all documents in it.
You can use any one App or Both.
Yes. You Can Sign Up from DigiLocker Website as well as Application.
Yes. You can download CTET certificate.
Yes. You Can download CBSE mark sheet from DigiLocker
No.You can Download DigiLocker App download for android/iOS is free.
Pingback: Samsung Smart Switch in Hindi - hINDITECHMARG